Uncategorized

BJP कैंडिडेट की गाड़ी में EVM: कार में लिफ्ट लेकर EVM ले जा रहे थे चुनाव अधिकारी, 4 सस्पेंड; प्रियंका बोलीं- ऐसी घटनाएं बढ़ीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Second Phase Of Polling । Electronic Voting Machines Found । BJP Candidate’s Car In Assam । Priyanka Gandhi Attacked EC

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

4 मिनट पहले

असम के पथरकंडी में बीजेपी प्रत्याशी कृष्णेंदु पॉल के गाड़ी में EVM मिलने से राजनीतिक हड़कंप मच गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उनके भाई राहुल गांधी इस मामले में BJP के साथ-साथ चुनाव आयोग पर भी हमला बोला। चुनाव आयोग ने BJP नेता की गाड़ी में EVM मिलने की घटना पर सफाई देते हुए कहा है कि गाड़ी खराब हो गई थी। इसके बाद चुनाव अधिकारियों को BJP प्रत्याशी की गाड़ी में लिफ्ट लेना पड़ा। सफाई देने बाद आयोग ने इस मामले में चार अधिकारियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा कि ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं और इलेक्शन कमीशन (EC) को इन पर निर्णायक कदम उठाना चाहिए। असम में 1 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग हुई। इस दौरान 39 सीटों के लिए 74.64% मतदान हुआ। पहले फेज में यहां 72.14% वोट पड़े थे।

प्रियंका ने भाजपा पर उठाया सवाल
प्रियंका गांधी ने कहा, “जब प्राइवेट गाड़ियों में EVM मिलती हैं तो ऐसे मामलों को इकलौती घटना बताया जाता है और भूल मानकर खारिज कर दिया जाता है। वीडियो एक्सपोज करने वालों को भाजपा वाले मीडिया का इस्तेमाल कर हारा हुआ साबित करते हैं। वास्तव में ऐसी बहुत सारी घटनाएं हो रही हैं और कोई कदम नहीं उठाया जाता। EC को कदम उठाना चाहिए। सभी राष्ट्रीय दलों को EVM के इस्तेमाल पर दोबारा विचार करना चाहिए।’

EC की गाड़ी खराब हो गई थी
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाथरकांडी विधानसभा में एक EVM जब्त की गई, क्योंकि भीड़ ने उस गाड़ी को रोक लिया, जिसमें यह EVM ले जाई जा रही थी। लोगों का कहना था कि ये गाड़ी EC की नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, EC की गाड़ी खराब हो गई थी, इसके बाद चुनाव अधिकारियों ने पास से गुजर रही एक कार में लिफ्ट ली। ये कार एक भाजपा कैंडिडेट की थी। इस पर हमला भी किया गया। पुलिस ने EC की गाड़ी पर हमला करने वालों पर FIR की है। EVM को कब्जे में ले लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि EVM सुरक्षित है और इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।

BJP कैंडिडेट की थी कार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कार पाथरकांडी से भाजपा प्रत्याशी कृष्णेंदू पॉल की थी। जब उनकी कार में EVM मिली तो वहां हालात तनावपूर्ण हो गए थे। इस घटना को कई स्थानीय पत्रकारों ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इन्हीं में से एक पोस्ट का हवाला देते हुए प्रियंका गांधी ने भी घटना पर सवाल उठाए हैं।

खबरें और भी हैं…



[ad_2]

Source link