Uncategorized

सोनी एक्सपीरिया प्रो-I फोन लॉन्च: फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस बढ़ाने के लिए 1 इंच का कैमरा सेंसर मिलेगा, 30 मिनट में फोन को 50% तक चार्ज कर देगा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Sony Xperia Pro I Increase The Photography Experience, A 1 inch Camera Sensor Will Be Available, Will Charge The Phone Up To 50% In 30 Minutes.

नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोनी एक्सपीरिया प्रो-I को लॉन्च कर दिया गया है। यह सोनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, इसमें फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 1 इंच का एक्समोर RS CMOS सेंसर दिया गया है। सोनी एक्सपीरिया प्रो-आई में I इमेजिंग के लिए दिया गया है।

सोनी एक्सपीरिया प्रो-I को लॉन्च कर दिया गया है। यह सोनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, इसमें फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 1 इंच का एक्समोर RS CMOS सेंसर दिया गया है। सोनी एक्सपीरिया प्रो-आई में ‘आई’ इमेजिंग के लिए दिया गया है। इसमें दाईं ओर शटर बटन और जीस टेस्सार कैलिब्रेटेड ऑप्टिक्स मौजूद है। इसके अलावा सोनी का यह फ्लैगशिप फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 GB रैम मिलती है। सोनी ने फोन के साथ एक व्लॉग मॉनिटर भी पेश किया है, जो कि सोनी एक्सपीरिया प्रो-आई के एक्सेसरीज की तरह काम करता है।

सोनी एक्सपीरिया प्रो-I की कीमत
सोनी एक्सपीरिया प्रो-I की कीमत $1,799.99 (लगभग 1.35 लाख रुपए) है। वहीं, सोनी व्लॉग मॉनिटर की कीमत $199.99 (लगभग 15,000 रुपए) है। सोनी एक्सपीरियो स्मार्टफोन और व्लॉग मॉनिटर ऑफिशियल रिटेल स्टोर्स के जरिए दिसंबर से खरीद सकेंगे। एक्सपीरिया प्रो-I में सिंगल फ्रॉर्स्टेड कलर ऑप्शन मिलता है।

सोनी एक्सपीरिया प्रो-I के स्पेशिफिकेशन्स और फीचर्स

  • सोनी एक्सपीरिया प्रो-I फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का 4K HDR (3840×1644 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैम्पलिंग रेट, 21:9 आस्पेक्ट रेशियो और 100% DCI-P3 कलर गामुट मिलता है। साथ ही फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मौजूद है, फोन के बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन भी मिलता है।
  • फोन की बैटरी 4,500mAH की है, इसके साथ 30W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का दावा है ये 30 मिनट में फोन की बैटरी को 50% तक चार्ज कर देता है। IPX5 और IPX8 वाटर रसिस्टेंट और डस्ट रसिस्टेंट के लिए IP6X रेटिंग के साथ आता है। फोन का डायमेंशन 166x72x8.9mm और भार 211 ग्राम है।
  • इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB रैम दी गई है।
  • फोटोग्राफी व वीडियो के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/2.0 से f/4.0 तक के वैरिएबल अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का 1-इंच टाइप एक्समोर RS सेंसर मिलता है। इसमें f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल 1/2.9-इंच एक्समोर RS सेंसर और f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल 1/2.5-इंच एक्समोर RS सेंसर मौजूद है। रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सोनी एक्सपीरिया प्रो-I में f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का 1/4-इंच सेंसर है।
  • नया सोनी एक्सपीरिया फ्लैगशिप स्मार्टफोन 4K रिजॉल्यूशन और 120 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 21:9 वीडियो फॉर्मेट में वीडियो रिकॉर्ड करता है। यह एक सिनेमैटोग्राफी प्रो मोड के साथ आता है, जो कि यूजर्स को बहुत सी सेटिंग्स को एडजस्ट करने देता है। सोनी का व्लॉग मॉनिटर एक सेकेंडरी डिस्प्ले के रूप में काम करता है, जो कि एक्सपीरिया प्रो-I के पीछे अटैच है।
  • सोनी एक्सपीरिया प्रो-I में 512GB तक की UFS स्टोरेज है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें बिल्ट-इन स्पीकर के लिए डॉल्बी अटॉमस फीचर किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, WiFi 6, डुअल-बैंड वाई-फाई के साथ 2.4GHz और 5GHz बैंड, ब्लूटूथ v5.2, NFC, USB टाइप-C पोर्ट आदि शामिल है। सेंसर में A-GPS, A-ग्लोनास, Beidou, गैलीलियो, QZSS और एक फिंगरप्रिंट सेंसर्स मिलते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link