Uncategorized

सिद्धू के सलाहकार का फिर कैप्टन पर हमला: पूर्व DGP मुहम्मद मुस्तफा बोले – ऑपरेशन इंसाफ पूरा हुआ; खुदा के लहजे में बोलने वालों के घमंड पर वक्त खाक डाल गया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Sidhu’s Advisor Attacks Captain Again, Former DGP Muhammad Mustafa Said Operation Insaaf Completed; Time Wasted On The Pride Of Those Who Speak In The Voice Of God

जालंधर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को कुर्सी से हटाने के बाद नवजोत सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार पूर्व DGP मुहम्मद मुस्तफा ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन इंसाफ पूरा हुआ। बिना वजह के इसमें देरी हुई लेकिन देर आए-दुरुस्त आए। उनका यह बयान कैप्टन अमरिंदर सिंह को CM की कुर्सी से हटाकर जोड़ने से देखा जा रहा है। मुस्तफा ने उन लोगों काे भी शुक्रिया कहा, जिन्होंने कैप्टन को सत्ता से हटाने के काम को सिरे चढ़ाया। मुस्तफा ने ऊपर वाला मेहरबान तो हर मुश्किल आसान भी लिखा।

मुस्तफा ने कहा कि अब पंजाब कांग्रेस का फोकस मिशन 2022 के जीतेगा पंजाब पर होगा। उन्होंने कहा कि इसमें आ रही इकलौती बाधा अब दूर हो गई है। उन्होंने पंजाब, पंजाबियों और कांग्रेसियों को भरोसा दिया कि मार्च 2022 में कांग्रेस की निश्चित जीत होगी। उन्होंने चरणजीत चन्नी को CM बनाने को आउट ऑफ बॉक्स आइडिया करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू के मजबूत हाथों में हैं, इसलिए जीत तय है।

मुस्तफा ने तंज भरे लहजे में लिखी वसीम बरेलवी की पंक्तियां

दरिया का सारा नशा उतरता चला गया मुझको डुबोया और मैं उबरता चला गया वो पैरवी तो झूठ की करता रहा लेकिन उसका चेहरा उतरता चला गया मंजिल समझकर बैठ गए थे जिनको चंद लोग मैं ऐसे रास्तों से गुजरता चला गया

कैप्टन ने मुस्तफा की जगह दिनकर को बनाया था DGP
पूर्व IPS अफसर मुहम्मद मुस्तफा कैप्टन सरकार के वक्त DGP के दावेदार थे। उनकी जगह कैप्टन ने दिनकर गुप्ता को नियुक्त कर दिया। उन्होंने कानूनी लड़ाई भी लड़ी लेकिन वो डीजीपी नहीं लग सके। तभी से वो कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज चल रहे थे। हालांकि कैप्टन की विदायगी के बाद अब दिनकर गुप्ता को भी DGP से हटाया जाना तय है। फिलहाल वो छुट्‌टी पर चले गए हैं। कुछ दिन पहले जब कैप्टन ने सिद्धू को एंटी-नेशनल कहा तो मुस्तफा ने उसका करारा जवाब दिया था।

मुस्तफा ने यह फोटो ट्वीट की है।

मुस्तफा ने यह फोटो ट्वीट की है।

चन्नी सरकार में फिर मंत्री बनीं पत्नी
मुहम्मद मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना कैप्टन सरकार के बाद चन्नी कैबिनेट में भी मंत्री बन गई हैं। सोमवार को शपथ लेने वाले 15 मंत्रियों में वो भी शामिल थी। नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान बने तो उन्होंने मुस्तफा को अपना रणनीतिक सलाहकार लगा दिया। उन्हें प्रदेश संगठन की तरफ से कांग्रेस हाईकमान के साथ तालमेल का भी जिम्मा सौंपा गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link