Uncategorized

स्मार्टफोन बाइंग गाइड: इन पांच फोन में मिलता है 108 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा, 19 हजार से लाख रुपए तक है कीमत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • 108MP Camera Phone List; From Redmi Note 10 Pro Max, Mi 10i, Motorola Edge+ To Galaxy S21 Ultra 5G, These Five Smartphones Have 108MP Camera

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ज्यादातर लोग कैमरा देखकर स्मार्टफोन का चुनाव करते हैं, शायद इसलिए कंपनियां भी फोन के कैमरे पर ज्यादा फोकस करती हैं। कई ब्रांड्स 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, तो कई पहले से ही बाजार में मौजूद हैं। रियलमी 108 मेगापिक्सल कैमरे से लैस ‘8 प्रो’ 24 मार्च को लॉन्च करने के लिए तैयार है, वहीं मोटोरोला भी 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी में है।

आज हम आपको बाजार में मौजूद पांच ऐसे फोन के बारे में बता रहे हैं, जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। देखें लिस्ट…

1. रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स (Redmi Note 10 Pro Max)
शुरुआती कीमत: 18,999 रुपए

हाल ही में शाओमी ने रेडमी नोट 10 सीरीज लॉन्च की है, जिसके टॉप-एंड मॉडल रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। कंपनी ने इसे बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपए है, जो इसके 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत है। फोन में 108 मेगापिक्सल सैमसंग HM2 प्राइमरी सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का लेंस भी मिलते हैं। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी मिलती है।

2. एमआई 10 आई (Mi 10i)
शुरुआती कीमत: 20,999 रुपए

शाओमी का अफोर्डेबल स्मार्टफोन एमआई 10i 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में उपलब्ध है। इस फोन की शुरुआती कीमत सिर्फ 20,999 रुपए है, जो इसके बेस 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत है। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। फोन से 4k वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं और इसमें 5G सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4820 एमएएच बैटरी मिलती है। फोन में डुअल वीडियो मोड जैसे फीचर्स मिल जाते हैं, जिससे रियर और बैक कैमरे से एक साथ वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

3. एमआई 10 (Mi 10)
शुरुआती कीमत: 49,999 रुपए

यह शाओमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपए है, जो इसके बेस 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत है। फोन में 108 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर है। खास बात यह है कि इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिल जाता है। इसमें 6.67 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 30W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4780 एमएएच बैटरी है।

4. मोटोरोला एज प्लस (Motorola Edge+)
शुरुआती कीमत: 64,999 रुपए

मोटोरोला का एज प्लस स्मार्टफोन लंबे समय से भारतीय बाजार में उपलब्ध है। मोटो के इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन में 6K वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। इसके अलावा भी फोन में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे भी हैं। सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का लेंस है। फोन में 18W टर्बो पावर वायर्ड चार्जिंग, 18W वायरलेस चार्जिंग और 5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी मिलती है। कंपनी ने इसका एकमात्र वैरिएंट (12GB+256GB) बाजार में उतारा है। वर्तमान में इसकी कीमत 64,999 रुपए है।

5. सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा 5G (Samsung Galaxy S21 Ultra 5G)
शुरुआती कीमत: 1,05,999 रुपए

यह कंपनी का फ्लैगशिप फोन है, इसकी शुरुआती कीमत 1,05,999 रुपए है, जो इसके 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत है। फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें 12 मेगापिक्सल का सेकेंड्री लेंस और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी है। खास बात यह है कि फोन में मैक्सिमम 100X तक का जूम सपोर्ट मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 40 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन 5000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link