Uncategorized

एंटीलिया केस में स्कॉर्पियो मालिक की मौत: आज आएगी मनसुख की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, आत्महत्या की थ्योरी को गलत साबित करते हैं ये 5 पॉइंट्स

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • Scorpion Owner Dies In Antilia Case: Mansukh’s Post mortem Report Will Come Today, These 5 Points Prove The Theory Of Suicide Wrong

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबई27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मनसुख हिरेन की ठाणे के तीन पेट्रोल पंप पर ऑटो स्पेयर पार्ट की दुकाने थी और वे आर्थिक रूप से एक संपन्न परिवार से थे। - Dainik Bhaskar

मनसुख हिरेन की ठाणे के तीन पेट्रोल पंप पर ऑटो स्पेयर पार्ट की दुकाने थी और वे आर्थिक रूप से एक संपन्न परिवार से थे।

रिलाइंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत मामले में आज का दिन अहम साबित होने वाला है। आज ठाणे के व्यापारी हिरेन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी। इस रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि मनसुख की मौत आत्महत्या है या कुछ और?

प्रारंभिक जांच में पुलिस मनसुख हिरेन की मौत को आत्महत्या जैसा बता रही थी। गृह मंत्री अनिल देशमुख का विधानसभा में दिया बयान भी कुछ इसी ओर इशारा कर रहा था। जिस स्थिति में मनसुख का शव बरामद हुआ वह कुछ और ही कहानी बयान कर रहा है।

आत्महत्या की थ्योरी को गलत साबित करते हैं ये 5 पॉइंट्स

  1. मनसुख के चेहरे पर बंधा रुमाल: मनसुख की मौत के बाद उनके शव को कीचड़ से निकाला गया। इसका एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि उनके पूरे शरीर पर कीचड़ लगा हुआ है और चेहरे पर पांच रुमाल बंधे हुए हैं। उनके पड़ोसियों का कहना है कि अगर कोई आत्महत्या करेगा तो अपने चेहरे पर पांच रुमाल क्यों बांधेगा।
  2. मनसुख की बड़े भाई ने हत्या करार दिया: मनसुख के बड़े भाई विनोद हिरेन ने इसे हत्या करार देते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। विनोद ने बताया कि वे और मनसुख बेहद करीब था और मनसुख हर बातें उनसे शेयर करता था। अधिकारी जब भी उसे जांच के लिए बुला रहे थे वह जा रहा था और इस मामले में सहयोग कर रहा था। अगर वह मानसिक तनाव में होता तो उन्हें जरूर पता होता। विनोद के मुताबिक, मनसुख का ठाणे के 3 पेट्रोल पंप पर स्पेयर पार्ट की दुकान थी। आर्थिक रूप से संपन्न और तीन बेटों का पिता क्यों सुसाइड करेगा।
  3. घर से जाने के कुछ घंटे बाद फोन का बंद होना: मनसुख की पत्नी विमला हिरेन ने कहा कि गुरुवार रात 8 बजे कांदिवली क्राइम ब्रांच से किसी तावड़े नाम के अधिकारी का फोन आया था। इसके बाद मनसुख ने कहा था कि वे जल्द ही उनसे मिलकर वापस लौटेंगे। विमला ने 10 बजे रात को फोन किया तो उनका फोन बंद आया और जब वे 1 बजे रात तक नहीं लौटे तो परिवार ने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवाई।
  4. अच्छे तैराक थे मनसुख हिरेन: मनसुख के भाई विनोद हिरेन ने बताया कि वे एक अच्छे तैराक थे और सोसाइटी के बच्चों को तैराना सिखाते थे। उनके भाई का कहना है कि जो शख्स दूसरे को पानी से बचना सिखाता है वह कैसे पानी में कूद कर जान दे सकते है। उनके पड़ोसियों का कहना है कि मनसुख घंटों पानी में तैर सकते थे और डूब कर उनकी मौत हो ही नहीं सकती है।
  5. पुलिस का इस मामले को लेकर दिया बयान: एंटीलिया के बाहर मिली कार के मामले में पहले जांच अधिकारी रहे मुंबई क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के हेड सचिन वझे का कहना है कि मनसुख हिरेन ने एक कंप्लेंट में कहा था कि कुछ पुलिस अधिकारी और पत्रकार हैं, जो उन्हें परेशान कर रहे थे। सचिन वही व्यक्ति हैं जिनको लेकर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कई गंभीर आरोप लगाए थे। फडणवीस के मुताबिक, सचिन और मनसुख दोनों एक दूसरे को जानते थे। हालांकि, वझे ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि वे मनसुख से परिचित थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link