Uncategorized

पोको का ग्लोबल इवेंट: कंपनी ने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन X3 प्रो और F3 लॉन्च किए, शुरुआती कीमत 17000 रुपए; जानिए कैसे हैं फीचर्स

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चीनी कंपनी पोको ने आज एक ग्लोबल इवेंट में अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पोको X3 प्रो और पोको F3 लॉन्च कर दिए। कंपनी ने X3 प्रो में कैमरा को X फॉर्मेट में सेट किया है। जिसमें चार कैमरा लेंस के साथ LED फ्लैश भी शामिल है। X3 प्रो 4G और F3 5G स्मार्टफोन है। दोनों फोन को दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

दोनों स्मार्टफोन की कीमत
पोको X3 प्रो के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 199 यूरो (करीब 17,000 रुपए) और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 249 यूरो (करीब 21,500 रुपए) है। वहीं, पोको F3 के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 299 यूरो (करीब 25,700 रुपए) और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 349 यूरो (करीब 30,000 रुपए) है। फिलहाल इसकी भारतीय कीमत के बारे में एलान नहीं किया गया है।

पोको X3 प्रो के स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टफोन में 6.67-इंच LCD फुल HD+ रेजोल्यूशन वाला सिंगल पंच होल डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 7nm स्नैपड्रैगन 855+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसेर के साथ एड्रेनो 640 GPU दिया है। फोन में 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलेंगे।
  • फोन के रियर पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया है, जिसका अपरचर f/1.8 है। इसके साथ, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड स्नैपर 119 डिग्री लेंस है। वहीं, 2 मेगापिक्सल के दो लेंस दिए हैं। जिसमें एक मैक्रो और दूसरे डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का लेंस दिया है। जिसका अपरचर f/2.2 है।
  • पोको X3 प्रो में 5,160mAh की बैटरी दी है। कंपनी ने इसमें लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी 1.0 प्लस का इस्तेमाल किया है। इससे ये गेमिंग के दौरान गर्म नहीं होती। बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
  • स्मार्टफोन में कंपनी का MIUI 12 इंटरफेस दिया है जो एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है। इस फोन को तीन कलर्स फैंटम ब्लैक, फ्रोस्ट ब्लू और मेटल ब्रॉन्ज में खरीद पाएंगे। इनकी बिक्री 24 मार्च से 1 अप्रैल के बीच में शुरू होगी।

पोको F3 के स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टफोन में 6.67-इंच एमोलेज फुल HD+ रेजोल्यूशन वाला सिंगल पंच होल डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 7nm स्नैपड्रैगन 870 ऑक्टा-कोर प्रोसेसेर दिया है। फोन में 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलेंगे। इसमें UFS 3.1 स्टोरेज भी मिलेगा।
  • फोन के रियर पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है। दो अन्य लेंस के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन ये 2 मेगापिक्सल वाले मैक्रो और डेप्थ सेंसर हो सकते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का लेंस दिया है। जिसका अपरचर f/2.2 है।
  • पोको X3 प्रो में 4,520mAh की बैटरी दी है। कंपनी ने इसमें लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी 1.0 प्लस का इस्तेमाल किया है। इससे ये गेमिंग के दौरान गर्म नहीं होती। बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
  • फोन में X-एक्सिस वाइब्रेशन मोटर और डॉल्बी एटम्स ट्यून्ड डुअल स्पीकर दिए हैं। एक स्पीकर फोन में नीचे और दूसरे ग्रिल के पास दिया है। इसके कैमरा में ट्रिपल माइक्रोफोन भी दिया है, जो 360 डिग्री साउंड को कवर करता है।
  • स्मार्टफोन में कंपनी का MIUI 12 इंटरफेस दिया है जो एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है। इस फोन को तीन कलर्स आर्कटिक व्हाइट, नाइट ब्लैक और डीप ओसियन ब्लू में खरीद पाएंगे। इनकी बिक्री 24 मार्च से 1 अप्रैल के बीच में शुरू होगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link