Tech

दिसंबर ऑफर: मारुति सुजुकी के इन 15 मॉडल्स पर मिल रहा है बिग डिस्काउंट, टूर H2 पर सबसे ज्यादा 60 हजार की छूट

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Maruti Suzuki December 2020 Discounts| From Alto To Brezza These 15 Models Of Maruti Suzuki Are Getting Discount Upto 60 Thousand Rupees

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • ऑल्टो 800 पर 15 हजार के कैश डिस्काउंट समेत कुल 36 हजार की छूट
  • पॉपुलर एमपीवी अर्टिगा पर कंपनी सिर्फ 6 हजार कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है

यह साल मुश्किलों भरा रहा है खासकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए। अप्रैल 2020 में शून्य बिक्री से लेकर नवंबर 2020 में लगभग टोटल रिकवरी तक भारत में वाहन निर्माता कंपनियों ने यह सब देखा है। साल के जल्द ही समाप्त होने के साथ डीलरशिप अपने सभी बचे स्टॉक को निकालने करने में व्यस्त हैं। इसलिए निर्माता अपनी कारों पर कुछ शानदार छूट दे रहे हैं जिसमें मारुति सुजुकी भी शामिल है।

यहां हमने दिसंबर 2020 के दौरान मारुति सुजुकी के एरिना वाहनों पर उपलब्ध सभी डील्स और डिस्काउंट को लिस्टेड किया है। नीचे देखें लिस्ट…

1. मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती गाड़ी पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती हैचबैक पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा ग्राहकों को 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है।

2. मारुति एस-प्रेसो
मारुति की ‘माइक्रो-एसयूवी’ पिछले साल बाजार में लॉन्च की गई थी और पहली बार कार खरीदने वाले के बीच इसने काफी लोकप्रियता हासिल की है। एस-प्रेसो पर 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कार पर 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा ग्राहकों के लिए 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है।

मारुति सुजुकी का नवंबर माह में टोटल प्रोडक्शन 6% बढ़कर 1.50 लाख रहा, पैसेंजर व्हीकल्स में भी ग्रोथ

3. मारुति वैगनआर
वैगनआर के पेट्रोल मॉडल पर 8 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और सीएनजी वैरिएंट पर 13 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा सभी पावरट्रेन पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा ग्राहकों के लिए 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है।

4. मारुति सेलेरियो सेलेरियो एक्स और टूर H2

  • 2021 की शुरुआत में मारुति सेलेरियो को एक जनरेशनल अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। वर्तमान-जनरेशन मॉडल पर कंपनी 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और चुनिंदा ग्राहकों के लिए 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है। हैचबैक पर 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। यह सभी डिस्काउंट सेलेरियो एक्स पर भी उपलब्ध है।
  • सेलेरियो का कमर्शियल वर्जन ‘टूर H2’ पर 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इस पर सबसे ज्यादा 15 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

क्यों बढ़ रहा है थ्री-सिलेंडर इंजन का चलन, क्या है इसके फायदे और नुकसान, समझिए पूरा कॉन्सेप्ट

5. मारुति स्विफ्ट
भारत की सबसे लोकप्रिय हैचबैक में से एक स्विफ्ट पर 19 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और चुनिंदा ग्राहकों को 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हैचबैक पर 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

6. मारुति डिजायर और टूर S

  • मारुति डिजायर के फेसलिफ्ट मॉडल पर 9500 रुपए का कैश डिस्काउंट रुपए की नकद छूट के साथ उपलब्ध है। प्री-फेसलिफ्ट मॉडल प्री-फेसलिफ्ट मॉडल (उपलब्धता के आधार पर बचे हुए स्टॉक) पर कंपनी 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दोनों पर समान हैं जो क्रमश: 2हजार रु.0 रुपए और 6हजार रु. रुपए है।
  • टूर S पर जो पिछले-जनरेशन डिजायर पर आधारित है पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट 25 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा ग्राहकों को 15 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

7. मारुति ब्रेजा
मारुति ब्रेजा को इस साल की शुरुआत में नई स्टाइल और नए पेट्रोल पॉवरप्लांट के साथ अपडेट किया गया था। छोटी क्रॉसओवर एसयूवी पुराने (डीजल) मॉडल के समान लोकप्रियता हासिल करने में सफल रही है। कंपनी इस पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

8. मारुति ईको और टूर V
मारुति ईको और इसके कमर्शियल वर्जन टूर-वी पर 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। ईको पर 20 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट जबकि टूर-वी पर 15 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

कार में स्मार्टफोन, टैबलेट, बोतल समेत कई चीजों को इस कवर से करें ऑर्गनाइज; कीमत 500 रुपए से शुरू

9. मारुति अर्टिगा और टूर M
मारुति अर्टिगा इस समय भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय एमपीवी है। इस पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है लेकिन 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके कमर्शियल वर्जन टूर-एम पर 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

मारुति सुजुकी दिसंबर 2020 डिस्काउंट डिटेल

मॉडल कैश डिस्काउंट

एक्सचेंज बोनस

+

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

कुल
1. ऑल्टो 800 15 हजार रु. 15 हजार रु. + 6 हजार रु. 36 हजार रु.
2. एस-प्रेसो 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 6 हजार रु. 51 हजार रु.
3. वैगन-आर 8 हजार रु. (पेट्रोल)/ 13 हजार रु. (सीएनजी) 15 हजार रु. + 6 हजार रु. 29 हजार रु. (पेट्रोल) / 34 हजार रु. (सीएनजी)
4. सेलेरियो 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 6 हजार रु. 51 हजार रु.
5. टूर H2 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 15 हजार रु. 60 हजार रु.
6. सेलेरियो X 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 6 हजार रु. 51 हजार रु.
7. स्विफ्ट 19 हजार रु. 20 हजार रु. + 6 हजार रु. 45 हजार रु.
8. डिजायर (प्री-फेसलिफ्ट) 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 6 हजार रु. 51 हजार रु.
9. डिजायर 9,500 20 हजार रु. + 6 हजार रु. 35,500 रु.
10. टूर S 15 हजार रु. 25 हजार रु. + 15 हजार रु. 55 हजार रु.
11. ब्रेजा 15 हजार रु. 20 हजार रु. + 6 हजार रु. 41 हजार रु.
12. ईको 10 हजार रु. 20 हजार रु. + 6 हजार रु. 36 हजार रु.
13. टूर V 10 हजार रु. 20 हजार रु. + 15 हजार रु. 45 हजार रु.
14. अर्टिगा 0 0 + 6 हजार रु. 6 हजार रु.
15. टूर M 20 हजार रु. 0 + 30 हजार रु. 50 हजार रु.

किआ मोटर्स ने सालाना आधार पर 50% की ग्रोथ दर्ज की, एस्कॉर्ट्स ने 33% की बढ़त के साथ 10,165 ट्रैक्टर बेचे

Source link

Related posts

NASA holds rescue operation in earthquake-hit Syria and Turkey

Bishal

Chat GPT Update: Student passes ‘university exam’ using AI in 20 minutes

Bishal

Apple begins recruitment for retail stores in India

Bishal