Uncategorized

जरूरत की खबर: 30% तक घट जाएगा बिजली का बिल, अगर आप भी अपना लेंगे हमारे लाइटमैन की ये बातें

[ad_1]

एक घंटा पहलेलेखक: हिमांशु पारीक

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है, लोगों का महीने का बजट गड़बड़ाने लगता है, क्योंकि बढ़ जाता है बिजली बिल का खर्च। अब कूलर, एसी, फ्रिज सब एक साथ चलने लगेंगे तो बिल तो बढ़ेगा ही।

बजट गड़बड़ाने की इसी चिंता ने परेशान किया हुआ है आपकी तरह ही जयपुर की एक गृहिणी भावना को। तो फिर उनकी समस्या का समाधान करने पहुंच गए हमारे लाइटमैन।

दोनों के बीच में क्या हुई बात, आप भी पढ़िए और सीखिए।

भावना के बहाने आपने भी लाइटमैन से बहुत सारी बातें सीख ली होंगी। अब चलते-चलते वो सारी बातें भी एक बार दोबारा याद कर लो जो पता तो सबको है पर फॉलो करना पसंद नहीं।

  • जिस रूम में काम नहीं वहां की लाइट स्विच ऑफ कर दो।
  • लैपटॉप, मोबाइल आदि पूरे दिन चार्जर पर लगाकर न छोड़ें।
  • दिन के समय लाइट बिना वजह मत जलाओ।
  • LED वाली ट्यूबलाइट लगाएं।
  • वाशिंग मशीन यूज करते हैं तो एक बार में ज्यादा से ज्यादा कपड़े धोने की कोशिश करें। बार-बार मशीन न चलाएं।
  • कपड़े ड्रायर की जगह धूप में सुखाएं।

अच्छा तो अब हम भी चलते हैं अगली बार किसी नई कहानी के साथ यहीं मुलाकात होगी। आप सब अपना ख्याल रखना।

और हां- Save Electricity, Save Money

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link