Uncategorized

गौहर की मुश्किलें बढ़ीं: BMC की FIR के बाद FWICE ने गौहर खान को भेजा नॉन कोऑपरेशन नोटिस, एक्ट्रेस की टीम ने सफाई में कहा-वे सभी मानदंडों का पालन करती हैं

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान के खिलाफ BMC ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन का केस दर्ज करवाया था। मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR में गौहर पर कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए बाहर घूमने और शूटिंग करने के आरोप लगाए गए थे। अब द फेडरेशन ऑफ वेर्स्टन इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भी गौहर के खिलाफ दो महीने के लिए नॉन कोऑपरेशन नोटिस जारी किया है। FWICE ने फिल्म की शूटिंग के लिए BMC के बनाए कोविड -19 नियमों का उल्लंघन करने पर गौहर को यह नोटिस भेजा है।

गौहर ने बहुत ही गैरजिम्मेदाराना काम किया है
FWICE के प्रेसिडेंट बीएम तिवारी ने कहा, “यह गौहर खान द्वारा किया गया एक बहुत ही गैरजिम्मेदाराना काम है। उसने न केवल अपनी जान को जोखिम में डाला, बल्कि दूसरे लोगों की भी जो सेट पर मौजूद थे।” इससे पहले गौहर की टीम की तरफ से स्टेटमेंट के जरिए क्लैरिफिकेशन दिया गया। उनकी टीम ने कहा कि गौहर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया है और वे BMC की सभी गाइडलाइंस को फॉलो करती हैं।

गौहर की सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं
टीम ने स्टेटमेंट में कहा, “गौहर खान के लिए शुभकामनाएं देने और चिंता व्यक्त करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। आप सभी के लिए लेटेस्ट रिपोर्ट यह है कि कई बार कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद भी गौहर की रिपोर्ट निगेटिव ही आई है। वे कानून का पालन करने वाली नागरिक हैं और BMC के सभी मानदंडों का पालन करती हैं। यह सभी अटकलों को समाप्त करने की अपील है। गौहर खान हर उस चीज में सहयोग कर रही हैं, जिसकी BMC को आवश्यकता है।”

गौहर के भावनात्मक समय का सम्मान करें
टीम ने आगे कहा, “मीडिया से अनुरोध है कि वे किसी भी तरह की अटकलों पर ध्यान न दें और गौहर के भावनात्मक समय का सम्मान करें। क्योंकि उन्होंने 10 दिन पहले ही अपने पिता को खो दिया था। गौहर वो हर चीज कर रही हैं, जो BMC उनसे उम्मीद कर रही है। इसलिए हमारा हाथ जोड़कर अनुरोध है कि यह दुख का समय खुद गौहर के लिए है, उसका सम्मान करें।” इससे पहले BMC ने अपने बयान में कहा था कि कोविड-19 की गाइडलाइंस के नियम सभी लोगों पर समान रूप से लागू होंगे। ऐसे में हम आग्रह करते हैं कि सभी वायरस को हराने में हमारा साथ दें। एक्ट्रेस पर आरोप लगा है कि संक्रमित होने के बावजूद वे फिल्म की शूटिंग में शामिल हुई थीं।

गौहर ने करवाए थे दो कोरोना टेस्ट
जानकारी के मुताबिक, गौहर ने मुंबई में 11 मार्च को मुंबई में कोविड टेस्ट करवाया था। टेस्ट के बाद वे सीधे दिल्ली चली गईं थी और वहां एक और टेस्ट 12 मार्च को भी करवाया था। मुंबई वाली रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव मिली थी, लेकिन दिल्ली वाली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। BMC का आरोप था कि संक्रमण की पुष्टि के बाद BMC के लोगों ने फोन और मैसेज से उन्हें जानकारी देने का भी प्रयास किया, लेकिन एक्ट्रेस का कोई जवाब नहीं आया था। मैसेज में एक्ट्रेस को 14 दिनों तक क्वारैंटाइन रहने के लिए कहा गया था।

इन धाराओं में दर्ज किया था केस
BMC का आरोप था कि जब उनके कर्मचारी उनके फ्लैट पर पहुंचे तो वहां का दरवाजा बंद मिला। बाद में पता चला कि एक्ट्रेस शूट के लिए बाहर गईं हैं। इसके बाद BMC ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में जाकर एक्ट्रेस के खिलाफ IPC की धारा 188, 269, 270 और NDMA एक्ट 51B में केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के बाद एक ट्वीट में BMC ने जानकारी दी कि कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के लिए गौहर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link