Business

गोल्ड-सिल्वर वीकली अपडेट: सोना 53 हजार और चांदी 69 हजार के पार पहुंची, इनमें आगे भी जारी रहेगी तेजी

  • Hindi News
  • Business
  • Gold Silver Price 16 April Update; Sona Chandi Ka Rate Per Gram Kya Hai In India Mumbai Delhi

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस हफ्ते सोने-चांदी में अच्छी तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोना 1,063 रुपए महंगा होकर 53,220 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इस हफ्ते की शुरुआत में यानी 11 अप्रैल को ये 52,157 रुपए पर था।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
24 53,220
23 53,007
22 48,750
18 39,915

चांदी भी 69 हजार के पार पहुंची
IBJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते चांदी में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है, और इसी का नतीजा है कि ये फिर एक बार 69 हजार के पार निकल गई है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 67,063 रुपए पर थी जो अब 69,316 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 2,253 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

इस साल अब तक साढ़े 3 हजार से ज्यादा महंगा हुआ सोना
अगर 2022 की बात करें तो इस साल अब तक सोना 3,878 रुपए महंगा हो गया है। 1 जनवरी को ये 48,279 रुपए प्रति 10 ग्राम में था जो अब 52,157 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 62,035 रुपए से बढ़कर 69,316 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

55 हजार हो सकता है सोना
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध और तेजी से बढ़ती महंगाई से सोने में अभी तेजी आई है। इसके चलते इंटरनेशनल मार्केट में सोना अगले 2-3 महीने में 2000 डॉलर के स्तर को पार कर सकता है। इससे साल के आखिर तक हमारे यहां सोना 55 हजार तक जा सकता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,974 डॉलर के पार निकला सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,974.8 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 25 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई है।

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related posts

Adani-Hinderberg Issue: Explained

Bik

Free Trade Agreement of India; How can it support economic growth?

Kajal

Adani Group hires Grant Thornton for financial audit amid ‘rumors’

Bishal