Uncategorized

कोरोना दुनिया में: साउथ कोरिया ने ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक दो हफ्ते और बढ़ाई, EU में मॉडर्ना की वैक्सीन को मंजूरी

[ad_1]

  • Hindi News
  • International
  • Coronavirus Outbreak Cases LIVE Updates; United States Of America (USA), Germany, Wuhan China, World Health Organization (WHO), Lockdown In Germany, New Wave Of Covid 19

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बर्लिन/सियोल4 घंटे पहले

साउथ कोरिया ने ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक को दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। बुधवार को इसका ऐलान किया गया। कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीज मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है। देश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक नए स्ट्रेन के 11 केस मिल चुके हैं। मंगलवार को दो मामले सामने आए। एक केस साउथ अफ्रीका में मिले स्ट्रेन का सामने आया है।

उधर, वैक्सीनेशन शुरू करने में पिछड़ने की वजह से आलोचना झेल रहे यूरोपियन यूनियन की ड्रग एजेंसी ने मॉडर्ना की वैक्सीन को अप्रूवल दे दिया है। पिछले हफ्ते यहां एक दिन में औसतन आठ हजार मरीज मिले हैं। यह 2020 में आए पीक से लगभग दोगुना है।

इससे पहले ड्रग एजेंसी ने दिसंबर के आखिर में फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दी थी। फैसला करने में देरी होने की वजह से एजेंसी पर सवाल उठ रहे थे, क्योंकि ब्रिटेन और अमेरिका ने अपने यहां वैक्सीनेशन शुरू कर दिया था।

दुनिया में 8.71 करोड़ से ज्यादा केस

दुनिया में कोरोना से अब तक 8 करोड़ 71 लाख 91 हजार 901 केस मिले हैं। 18 लाख 82 हजार 899 मौतें हो चुकी हैं। अच्छी बात ये कि 6 करोड़ 17 लाख 51 हजार 051 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

रूस में 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई

रूस में अब तक 10 लाख लोगों को स्पूतनिक V वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वैक्सीन कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी दी गई। रूस ने 11 अगस्त को वैक्सीन रजिस्टर्ड कराई थी। ऐसा करने वाला वह पहला देश बन गया था।

जर्मनी ने कड़े प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन बढ़ाया

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जर्मनी में कड़े प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। चांसलर एंजेला मर्केल ने मंगलवार को बताया कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए 31 जनवरी तक नेशनवाइड लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। फैसला स्टेट गवर्नर्स के सुझावों के बाद लिया गया है।

अमेरिका में नई लहर की वजह से ग्रैमी अवॉर्ड्स टले

अमेरिका में कोरोना की नई लहर के बीच 31 जनवरी को लॉस एंजिलिस में होने वाले 63वें एनुअल ग्रैमी अवॉर्ड्स को टाल दिया गया है। इसका आयोजन अब 14 मार्च को किया जा सकता है। अमेरिका में रोजाना एक लाख से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं।

बर्लिन में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने मंगलवार को देश में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया।

बर्लिन में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने मंगलवार को देश में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया।

जर्मनी में अब तक 18.14 लाख केस

जर्मनी में पिछले साल 2 नवंबर से लॉकडाउन लगाया गया था। इस दौरान रेस्टोरेंट, बार और सभी स्पोर्ट्स फैसिलिटी पर रोक लगा दी गई थी। कोरोना के मामलों पर कंट्रोल न होने के हालात में इसे जनवरी के पहले हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया था। इस दौरान गैर-जरूरी शॉप, स्कूल समेत सोशल कॉन्टैक्ट पर पाबंदियां लगा दी गई थीं।

जर्मनी में मंगलवार को 11 हजार से ज्यादा केस सामने आए और 944 लोगों की जानें भी गईं। यहां अब तक 18.14 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 36 हजार से ज्यादा लोगों की इसकी वजह से मौत हो चुकी है।

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लिया फैसला

ग्रैमी के ऑर्गेनाइजर्स ने बताया कि लॉस एंजिलिस में अस्पतालों में लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। ICU में भी जगह नहीं बची है। नई गाइडलाइन और पाबंदियों के बाद हमने ग्रैमी अवॉर्ड्स को टालने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि लोगों की सेहत और सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। इससे पहले ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी को 25 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था। पहले यह 28 फरवरी को आयोजित होने थे।

बीजिंग में वैक्सीनेशन साइट पर पहुंचे लोग।

बीजिंग में वैक्सीनेशन साइट पर पहुंचे लोग।

चीन से निराश WHO
कोरोना की उत्पत्ति की जांच करने के लिए चीन जाने वाले एक्सपर्ट्स को इजाजत न देने से वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) खुश नहीं है। WHO के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में हमारी इंटरनेशनल साइंटिफिक टीम के मेंबर्स अपने-अपने देश से वुहान के लिए रवाना हो गए हैं। अब हमें पता चल रहा है कि चीनी अधिकारियों ने अब तक उनकी इंट्री के लिए सभी जरूरी मंजूरियों को अंतिम रूप नहीं दिया है।

WHO चीफ टेड्रोस गेब्रयेसस ने कहा कि मैं इस खबर से बहुत निराश हूं, क्योंकि टीम के दो मेंबर्स अपनी यात्रा शुरू भी कर चुके थे। मैं चीनी अधिकारियों के संपर्क में हूं और यह मिशन WHO और इंटरनेशनल टीम के लिए काफी अहम है।

41 देशों में मिला कोरोना का UK वाला वेरिएंट
WHO के मुताबिक, ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए वेरिएंट के मामले अब तक 41 देशों में सामने आ चुके हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका में मिला कोरोना एक और स्ट्रेन अब तक 6 अन्य देशों में अपने पैर पसार चुका है। ब्रिटेन ने 14 दिसंबर को कोरोना के नए स्ट्रेन का जानकारी दुनिया से साझा की थी।

फ्रांस में कोरोना के मामलों और मौतों में बढ़ोतरी
फ्रांस में कोरोना के नए मामलों की संख्या 24 घंटे में 20,489 तक पहुंच गई है। इस दौरान 867 लोगों की मौत भी रिकॉर्ड की गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, फ्रांस में संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 26,80,239 हो गई है। वहीं कोरोना से जुड़े मौतों के मामले 66,282 हो गए हैं।

फ्रांस ने 27 दिसंबर को वैक्सीनेशन शुरू किया था। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 1 जनवरी तक देश में सिर्फ 516 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।

अन्य देशों का हाल

  • इजरायल- सरकार देश में लॉकडाउन बढ़ाने पर राजी हो गई है। इस दौरान स्कूल-कॉलेज, नर्सरी बंद रहेंगे। इनमें वर्चुअली एक्टिविटीज की ही इजाजत होगी। गैर-जरूरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर भी प्रतिबंध रहेगा। लोकल मीडिया के मुताबिक, अधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।
  • ब्रिटेन- ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 60 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां मंगलवार को 60 हजार 916 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक यहां 27.74 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।
  • साउथ अफ्रीका- WHO के टेक्नीकल चीफ मारिया वैन केरखोव ने कहा है कि साउथ अफ्रीका में मिला कोरोना का नया वेरिएंट ज्यादा तेजी से नहीं फैलता है। इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं कि यह UK वाले वेरिएंट की तरह तेजी से फैलता है।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 21,618,310 366,389 12,868,471
भारत 10,388,061 150,272 10,009,483
ब्राजील 7,825,616 197,956 6,963,407
रूस 3,308,601 59,951 2,685,723
UK 2,836,801 77,346 N/A
फ्रांस 2,680,239 66,282 197,503
तुर्की 2,283,931 22,070 2,164,040
इटली 2,201,945 76,877 1,556,356
स्पेन 1,982,544 51,430 N/A
जर्मनी 1,829,673 37,744 1,451,000

(आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं)

[ad_2]

Source link